प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिर थामी झाड़ू, स्कूल में की सफाई

शनिवार, 15 सितम्बर 2018 (12:16 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की। स्वच्छता अभियान की शुरुआत में मोदी ने एक बार फिर झाड़ू थामी।

मोदी ने पहाड़गंज के स्कूल में झाड़ू हाथ में लेकर सफाई की। प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष भी स्वच्छता मिशन की शुरुआत करते हुए झाड़ू लगाई थी।


उन्होंने झाडू लगाकर कचरे को एकत्र किया। इससे पहले इस अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों से बात की। उन्होंने अमिताभ बच्चन और उद्योगपति रतन टाटा जैसी मशहूर हस्तियों से सफाई अभियान पर बात की। (फोटो सौजन्य : एएनआई ट्‍विटर)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी