एक तरफ लोग ब्लू व्हेल गेम का खौफ झेल रहे हैं, दूसरी ओर Sarahah नाम के एक खतरनाक ऐप ने भी दस्तक दे दी है। इतना ही नहीं यह ऐप इतना चर्चित हो गया है कि गूगल प्ले स्टोर से 5 से 10 लाख लोग इसे इंस्टॉल कर चुके हैं।
एक जानकारी के मुताबिक यह ऐप 30 से ज्यादा देशों में यह ऐप लोकप्रिय हो चुका है। सऊदी अरब के जैनुल आबेदीन नामक व्यक्ति द्वारा बनाया गया है यह ऐप ऐप्पल प्ले स्टोर पर शीर्ष चार ट्रेडिंग ऐप की लिस्ट में शामिल हो गया है। ऐप का दावा है कि इसके जरिए यूजर्स अपने साथ काम करने वाले कर्मचारियों और दोस्तों को ईमानदार फीडबैक भेज सकते हैं।
ध्यान रखने वाली बात यह है कि एक तरफ लोग फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर फर्जी आईडी बनाकर अपराधों को अंजाम दे देते हैं, ऐसे में Sarahah पर तो आसानी से व्यक्ति अपनी पहचान छिपा सकता है। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं कि इस तरह की ऐप से फर्जीवाड़े को बढ़ावा ही मिलेगा।