बड़ी खबर, चीन ने डोकलाम में दो मंजिला बंकर बनाए

Webdunia
गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (11:20 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि डोकलाम में चीन की गतिविधियां बढ़ गई है। पार्टी ने दावा किया कि चीनी सेना ने डोकलाम में दो मंजिला बंकर भी बनाए।
 
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सेटेलाइट ‍तस्वीर दिखाकर डोकलाम में दो मंजिला चीनी बंकर का दावा किया। पार्टी ने इस मामले पर प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा है।  

दरअसल, तस्वीरों के जरिए यह पता चला है कि चीन ने डोकलाम में लगभग 7 जगहों पर हेलीपैड बनाए हैं जहां छोटे-बड़े हर किस्म के हेलीकॉप्टर उतारे जा सकते हैं। इसके साथ ही तस्वीरों में यह भी सामने आया है कि चीन ने डोकलाम में सेना तैनात कर रखी है।
 
इन तस्वीरों में यह साफ देखा जा सकता है कि चीन के लड़ाकू विमानों के साथ वहां छोटे टैंकों की पार्किंग भी मौजूद है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चीन किस तेजी के साथ डोकलाम पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख