नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। दक्षिण राजस्थान के मध्य भागों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिण पूर्व अरब सागर से केरल और तटीय कर्नाटक होते हुए कोंकण और गोवा तक जा रही है। बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा सकता है।
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश हुई। उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में ओलावृष्टि की गतिविधियां भी हुईं। राजस्थान के मध्य भागों, मध्यप्रदेश के पश्चिमी भागों तटीय कर्नाटक और उत्तराखंड में हल्की बारिश हुई।
अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर वर्षा के भी आसार है। उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ हिस्सों और पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, केरल और तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है।