नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के लगातार घटते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने 7 फरवरी से स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला किया है। सभी दफ्तर भी 100 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। फिलहाल रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में स्कूल और दफ्तर खोलने का फैसला किया गया। हालांकि 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे, जबकि नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएंगे।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल और कॉलेज 7 फरवरी से शुरू हो जाएंगे और इसके साथ ही ऑफलाइन क्लासेस भी शुरू हो जाएंगी।
सिसोदिया ने कहा कि राजधानी दिल्ली में रेस्टोरेंट अब रात 11 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि सभी सरकारी और निजी कार्यालय 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे। जिम और स्वीमिंग पूल भी फिर से शुरू हो जाएंगे।
कार में अकेले हैं तो मास्क जरूरी नहीं : डीडीएमए के मुताबिक जो लोग वाहन में अकेले होंगे, उन्हें मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं होगी। शिक्षण संस्थानों के साथ कोचिंग संस्थान भी एक बार फिर शुरू हो सकेंगे। हालांकि रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा, जिसकी अवधि अब एक घंटे बाद 11 बजे से शुरू होगी।
3 हजार से कम कोरोना केस : उल्लेखनीय है कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 2 हजार 668 नए मामले सामने आए थे, जबकि 13 मरीजों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर घटकर 4.3 प्रतिशत रह गई है। बुलेटिन में कहा गया कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 18,38,647 हो गए तथा मृतकों की संख्या 25,932 पर पहुंच गई।