गोवा। रूस के पर्म इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा आ रहे विमान को सुरक्षा अलर्ट के बाद उजबेकिस्तान डायवर्ट किया गया। विमान में 238 यात्री और 7 क्रू सवार थे।
बताया जा रहा है कि रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा के लिए आ रही अजूर एयर के एक चार्टर्ड विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद डायवर्ट किया गया है।
मॉस्को-गोवा मार्ग पर दो सप्ताह से भी कम समय में यह दूसरी ऐसी घटना है, जब बम की धमकी के कारण अजुर एअर के विमान का मार्ग बदलने की जरूरत पड़ी।
बताया जा रहा है कि दाबोलीम हवाई अड्डे के निदेशक को देर रात 12.30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें विमान में बम होने का जिक्र किया गया था। इसके बाद, विमान को भारतीय वायुक्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया। यह विमान तड़के करीब साढ़े चार बजे उज्बेकिस्तान हवाई अड्डे पर उतरा।
उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को नेपाल के पोखरा में एक विमान हादसे में सभी 72 यात्री मारे गए थे। विमान के विंग फ्लैप ठीक तरह से नहीं खुलने की वजह से लैंडिंग से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया।