JNU violence : जेएनयू कैंपस में नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला, यूनिवर्सिटी ने बताया क्यों हुआ घमासान

सोमवार, 6 जनवरी 2020 (08:00 IST)
नई दिल्ली। जेएनयू कैंपस के रविवार देर शाम पत्थरबाजी हुई थी। छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। गर्ल्स स्टूडेंट पर भी हमला हुआ। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने रविवार रात को कहा कि सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन का विरोध कर रहे छात्र इसका समर्थन कर रहे छात्रों को रोकने के लिए उनकी तरफ गुस्सा से आगे बढ़े जिससे दोनों के बीच संघर्ष हुआ।
 
ALSO READ: JNU violence में घायल छात्रों को देखने प्रियंका एम्स पहुंची, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
 
कैंपस में मारपीट के बाद यह नकाबपोश चलते बने। कैंपस के अंदर इस तरह से हंगामे और मारपीट को लेकर छात्र संघ एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। लेफ्ट और एबीवीपी एक-दूसरे को हिंसा के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं।
 
   ALSO READ: JNU हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर #JNUViolence और #SOSJNU ट्रेंड में, यूजर्स की कड़ी प्रतिक्रिया
 
जेएनयू हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस चौकन्नी है। कालिंदी कुंज से मथुरा रोड के बीच ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। नोएडा से दिल्ली जाने वाले को लोगों को डीएनसी और अक्षरधाम के रास्ते जाने की सलाह दी गई है।
 
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर और रेक्टर को आज अपने दफ्तर में बुलाया है।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने रविवार रात को कहा कि सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन का विरोधकर रहे छात्र इसका समर्थन कर रहे छात्रों को रोकने के लिए उनकी तरफ गुस्सा से आगे बढ़े जिससे दोनों के बीच संघर्ष हुआ। इस बीच रॉड और डंडे लिए ‘नकाबपोश बदमाशों ने छात्रावास के कमरों में तोड़फोड़ की।
 
विश्वविद्यालय ने चेतावनी दी है कि जो परिसर के शांतिपूर्ण शिक्षण के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी