#शाहीन_बाग_हारेगा_देश_जितेगा ट्रैंड करने वाले लोगों में नरेन्द्र मोदी फैन नामक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें शरजील इमाम आप विधायक अमानतुल्लाह खान के साथ दिखाई दे रहा है। इसमें लिखा यह (शरजील) असम से काटना चाहता है। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राहुल गांधी खुले तौर पर शरजील का समर्थन कर रहे हैं।
प्रवीण कुमार ठाकुर ने लिखा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद शाहीन बाग दिखाई नहीं देगा। रीता नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, बल्कि यह शहरी नक्सलियों, राष्ट्रविरोधियों और पाकिस्तान प्रेमियों के खिलाफ चुनाव है। देखते हैं कौन जीतता है।
दूसरी ओर, #शाहीनबाग_जीतेगा_मोदी_हारेगा पर टिप्पणी करते हुए रोहित द्रविड़ ने लिखा कि यदि आप हिन्दू हैं और मुस्लिम की मौत पर खुश होते हैं और आप मुस्लिम हैं और हिन्दू की मौत पर खुश होते हैं तो विश्वास करिए आप इंसान नहीं जानवर हैं।