Cow in new parliament : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि सेंट्रल विस्टा स्थित नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान उसमें एक गाय को भी ले जाया जाना चाहिए था। उन्होंने सवाल किया कि यदि गाय की मूर्ति संसद में प्रवेश कर सकती है, तो जीवित गाय को अंदर क्यों नहीं लाया जा सकता? उन्होंने संसद में गाय ले जाने का भी एलान किया।
शंकराचार्य ने कहा कि नए संसद भवन में प्रवेश करते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सेंगोल पकड़ा हुआ था, उस पर गाय की आकृति उकेरी गई थी। सेंगोल को संसद के निचले सदन में स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि आशीर्वाद देने के लिए एक असली गाय को भी भवन में लाया जाना चाहिए था। अगर इसमें देरी होती है, तो हम पूरे देश से गायों को लाएंगे और उन्हें संसद भवन में लाएंगे।