क्राइम ब्रांच की पूछताछ में शरजील ने बताया कि वह 25 जनवरी को बिहार के फुलवारी शरीफ में सीएए-एनआरसी के विरोध में शाहीनबाग की तरह चल रहे धरने में भाषण देने पहुंचा था। वह जब भाषण दे रहा था, उसी दौरान पता चला कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। यह पता चलते ही वह अंडरग्राउंड हो गया।