शावना पांड्या की अंतरिक्ष जाने संबंधी खबर का सच

Webdunia
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (12:54 IST)
भारतीय मूल की कनाडा की नागरिक शावना पांड्या ने अपने अंतरिक्ष जाने संबंधी खबर का खंडन किया है। उनके बारे में कहा जा रहा था कि वे कल्पना चावला और सुनिता विलियम्स के बाद अंतरिक्ष जाने वाली तीसरी भारतीय महिला होंगी।
 
उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि आप लोगों की दुआएं और समर्थन के लिए शुक्रिया। बीते 24 घंटे में कई मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरव्यू मैं अपनी पढ़ाई और काम को लेकर कुछ बातें साफ कर देना चाहती हूं।

उन्होंने कहा कि मेरे अंतरिक्ष जाने की खबर गलत है। मेरा काम नासा और कनाडा स्पेस एजेंसी से अलग है। कनाडा स्पेस एजेंसी में एस्ट्रोनॉट की सेलेक्शन प्रोसेस इस साल आखिर में फाइनल हो जाएगी। मैं सेलेक्शन का हिस्सा नहीं हूं। मैंने स्पेस सेंटर में इंटर्नशिप की थी। लेकिन फिलहाल मैं इससे नहीं जुड़ी हूं।
 
 
पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की एक न्यूरोसर्जन को नासा ने नागरिक विमान अंतरिक्षयात्री (सीएसए) कार्यक्रम के तहत अपने 2018 के अंतरिक्ष मिशन के लिए शार्टलिस्ट किया है। 
अगला लेख