शोभा डे ने सामवार को ट्वीट किया- गोल ऑफ टीम इंडिया ऐट द ओलंपिक्सः रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ। धन और अवसर की ये कैसी बर्बादी है? अपने इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर शोभा निशाने पर आ गईं।
शूटर अभिनव बिंद्रा ने इस ट्वटि को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि आपको अपने एथलीट्स पर गर्व होना चाहिए। अभिनेत्री गुल पनाग ने बिंद्रा को जवाबी ट्वीट कर लिखा, 'और इसलिए भी क्योंकि यहां न तो कोई इंस्टिट्यूशनल सपोर्ट है और न ही स्पोर्टिंग कल्चर है।'