सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, कन्नडिगा लोगों के हितों की रक्षा के लिए हम हमेशा मिलकर काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी जनहितैषी, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने और सभी गारंटी को पूरा करने के लिए परिवार की तरह काम करेगी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने भी इसी तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारी जनता का कल्याण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है और हम इसे सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हैं। दोनों नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर रस्साकशी पिछले कुछ दिन से चल रही थी जिसका आज पटाक्षेप हो गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)