कांग्रेस से हाल में इस्तीफा देने वाले बलवंत सिंह राजपूत 315 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ तीनों उम्मीदवारों में सबसे धनी व्यक्ति हैं। ईरानी ने अपने हलफनामे में स्पष्ट रूप से जिक्र किया है कि उन्होंने अभी तक स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं की है। 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद उनकी शैक्षणिक योग्यता को लेकर विवाद पैदा हुआ था।
उन्होंने नवीनतम हलफनामे में कहा है, 'बी. कॉम प्रथम वर्ष। तीन वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया है।' 2014 के हलफनामे में उन्होंने इतना ही जिक्र किया है ‘बी. कॉम प्रथम वर्ष, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (पत्राचार), दिल्ली विश्वविद्यालय, 1994.’ उन्होंने यह भी घोषित किया है कि अपने पति के साथ उनकी संपत्ति करीब सात करोड़ रुपए है।
राजपूत एवं उनके पत्नी की 2012 में कुल संपत्ति करीब 260 करोड़ रुपए थी जब वह कांग्रेस में थे। गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव आठ अगस्त को होना है जिसके लिए भाजपा की तरफ से शाह, ईरानी और राजपूत उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल चुनाव मैदान में हैं। (भाषा)