नरेन्द्र मोदी की मंत्री ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो लोग हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करवा लें। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सामाजिक अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी।
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह, फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता समेत कई हस्तियों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।