इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के उरी में तड़के हुए हमले के पीछे उसका हाथ होने के भारत के आरोप को 'पूरी तरह बेबुनियाद और गैर-जिम्मेदाराना' करार देते हुए कहा कि किसी भी आतंकवादी हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान पर ठीकरा फोड़ने का भारत का इतिहास रहा है। उरी में भारतीय सेना पर हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की निंदा की थी।
पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के आरोप 'पूरी तरह बेबुनियाद और गैर-जिम्मेदाराना' हैं। जकारिया ने कहा, 'पाकिस्तान ने भारत की ओर से लगाए जाने वाले आरोपों के लिए हमेशा उससे ठोस सबूत मांगे हैं, लेकिन भारत ऐसे सबूत मुहैया कराने में नाकाम रहा है।'
उन्होंने कहा, 'किसी भी आतंकवादी हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान पर ठीकरा फोड़ने का भारत का इतिहास रहा है और जांच में हर बार यह गलत साबित हुआ है।' जकारिया ने कहा कि भारत कश्मीर के हालात से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए अलग-अलग तौर-तरीके अपना रहा है। पाकिस्तानी सेना ने इससे पहले कहा था कि भारत अपने आरोपों के समर्थन में ऐसे साक्ष्य दे जिसके आधार पर कार्रवाई की जा सके।