गंगाराम अस्पताल के प्रबंधन मंडल के अध्यक्ष डॉ. डीएस राणा ने मंगलवार को यहां जारी एक सूचना में बताया, श्रीमती गांधी को बुखार के कारण सोमवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके ईलाज के लिए डॉ. अरुण कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों का एक दल बनाया गया है। डॉक्टरों का दल नियमित उनकी जांच कर रहा है। उनके स्वास्थ्य में सुधार है और एक दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।