शाह ने यहां कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को कहा कि वह किसी से नहीं डरती। इसी का नतीजा है कि इस तरह के मामले होते रहे हैं। उन्होंने कहा हम भाजपा के नेता कानून के शासन, संविधान और लोकलाज से डरते हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले के सामने आने पर भी श्रीमती गांधी ने कहा था कि वे किसी से नहीं डरतीं और इस मामले के आने पर भी उन्होंने वही बात कही है। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब रिश्वत दी गई और ली गई उस समय सत्ता में कौन था? यह स्पष्ट है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में जो सत्ता में थे वे इसके लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें अब देश को इस बारे में बताना चाहिए।