मोदी के जाते ही बातचीत में मशगूल हुए सांसद, स्पीकर नाराज

बुधवार, 22 मार्च 2017 (14:38 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को सुबह प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उठकर जाते ही सदस्यों का शोरगुल शुरू हो गया जिस पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि स्कूल से भी ज्यादा हो-हल्ला हो रहा है।
 
हुआ यूं कि प्रश्नकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सदन में मौजूद थे लेकिन जैसे ही प्रश्नकाल समाप्त हुआ और प्रधानमंत्री सदन से उठकर चले गए तो कई वरिष्ठ सदस्य भी सदन से उठकर चले गए। अध्यक्ष ने प्रश्नकाल समाप्त होते ही आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने शुरू किए थे कि सदन में मौजूद सदस्य आपस में बातों में मशगूल नजर आए।
 
इसी बात पर नाराजगी जताते हुए अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल से भी ज्यादा हो-हल्ला हो रहा है। लेकिन उनकी टिप्पणी के बावजूद सदन में शोर-शराबा जारी रहा और अंतत: उन्हें सख्त लहजे में कहना पड़ा कि 'प्लीज, सदन में व्यवस्था बनाएं।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें