वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार 35 साल पहले बनी शताब्दी एक्सप्रेस की स्पीड से सिर्फ 10 किमी ज्‍यादा, ऐसे हो रही तुलना, वायरल हुआ मैसेज

Webdunia
बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (15:41 IST)
इन दिनों भारत में वंदे भारत की काफी चर्चा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अब तक कई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। ऐसे में सोशल मीडिया में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतने साल में बाद भारतीय रेलवे ने वंदे भारत बनाई जिसकी रफ्तार शताब्दी एक्सप्रेस की स्पीड से सिर्फ किलो मीटर ज्‍यादा है। जबकि शताब्‍दी एक्‍सप्रेस आज से करीब 35 साल पहले बनाई गई थी।

इतनी आती है उद्घाटन की लागत
वायरल मैसेज में यह भी कहने की कोशिश की गई है कि पीएम द्वारा प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का उद्घाटन करने की जो लागत आ रही है वो करीब 30 करोड़ रुपए है। आखिर में यह कहा गया है कि क्‍या यह आश्‍चर्यजनक नहीं है कि भारत में करीब 7 हजार 349 रेलवे स्टेशन हैं और पीएम मोदी ने इनमें से अभी तक सिर्फ 12 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया है।
Edited: By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख