Weather Updates : बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव का क्षेत्र बनने से तमिलनाडु में कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। इधर मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में ठंड का कहर बढ़ा है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। जानिए कहां कैसा है मौसम?
मध्यप्रदेश में बढ़ी ठंड : मध्य प्रदेश में सर्दी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वही 49 साल बाद नवंबर के महीने में भोपाल में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने इस हफ्ते शीतलहर और कोहरे की चेतावनी जारी की है। हवाओं का रुख उत्तरी होने से अगले 48 घंटों में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है।
पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड किया गया। उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और पुडुचेरी में तापमान सामान्य से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, मराठवाड़ा, विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान में सामान्य से एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा रही है।
हिमाचल में कैसा है मौसम : हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बर्फबारी थम गई है, लेकिन लाहौल स्पीति और कल्पा इलाके में तापमान 0 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि यहां 4 दिन बाद बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में विजिबिलिटी घटकर मात्र 50 मीटर रह ग्।दर्ज की गई।
दिल्ली का AQI बहुत खराब : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को धुंध की एक परत छाई हुई है, CPCB के अनुसार कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए आज से दिल्ली NCR के स्कूलों में 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित की जा रही है।
तमिलनाडु में भारी बारिश : तमिलनाडु के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई तथा भारत मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र और गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील हो सकता है। जिन इलाकों में बारिश हुई, उनमें चेन्नई व आसपास के जिले चेंगलपेट, कांचीपुरमव तिरुवल्लूर, उत्तरी तटीय शहर कुड्डालोर व तिरुवरुर और मन्नारगुडी सहित कावेरी डेल्टा क्षेत्र शामिल हैं। बारिश के कारण यातायात प्रभावित हुआ तथा सड़कों पर पानी जमा हो गया।
आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र चेन्नई से लगभग 830 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और नागपट्टिनम से 630 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है। अगले 12 घंटों के दौरान दबाव क्षेत्र के उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिनों के दौरान इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर श्रीलंका-तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ने की संभावना है।