ईस्टर के मौके पर गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर किए गए 8 बम धमाकों में दर्जनों विदेशियों समेत करीब 207 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इनमें ब्रिटेन, डच और अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। हमलों का प्रकार अभी स्पष्ट नहीं है, न ही किसी ने इनकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
उन्होंने कहा कि ताजा खबरों के मुताबिक श्रीलंका में गिरजाघरों और होटलों पर हुए आतंकी हमलों में कई लोगों की मौत हो गई। किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली। ईस्टर पर जब गिरजाघरों में भीड़ थी तब यह पूर्व नियोजित हमला किया गया। आतंकवाद हमारा नंबर एक दुश्मन है। कोई नहीं, कहीं भी सुरक्षित नहीं है।
इसके अलावा पाकिस्तानी अभिनेता-गायक अली जफर, अमेरिकी पॉप गायक मारिया कैरी, दक्षिणी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और राजनीतिक नेता कमल हसन, अभिषेक बच्चन, आर. माधवन, अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, उर्मिला मातोंडकर, प्रकाश राज, विक्की कौशल, स्वरा भास्कर, बमन ईरानी दक्षिण भारतीय अभिनेता सिद्धार्थ और टीवी अभिनेता करण टेकर समेत कई हस्तियों ने हमलों की निंदा करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की।