मेघालय में आए 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटके

Webdunia
बुधवार, 7 जुलाई 2021 (10:37 IST)
नई दिल्ली। बुधवार की सुबह मेघालय में 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटके लगे। ये झटके उत्तरी बंगाल के इलाकों में भी महसूस किए गए। ये झटके इतने तेज थे कि दार्जिलिंग और कूचबिहार सहित उत्तरी बंगाल के कई इलाकों में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मेघालय के तुरा में था। किसी के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

ALSO READ: लद्दाख में आया 4.6 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं
 
इस जुलाई महीने में हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दो दिन पहले हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हरियाणा के झज्जर में सोमवार रात को आए मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके दिल्ली और निकटवर्ती क्षेत्रों में महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.7 थी। यह भूकंप रात 10 बजकर 36 मिनट पर 5 किलोमीटर की गहराई में आया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख