नई दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के एक ट्वीट ने सरकार की मुश्किल बढ़ा दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि मालदीव में चुनावों में बाधा होने की स्थिति में भारत को हस्तक्षेप करना चाहिए। हालांकि सरकार ने स्वामी के इस ट्वीट से दूरी बना ली है।
हालांकि स्वामी ट्वीट अचानक नहीं आया है। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने हालांकि रविवार को मालदीव ने भारत के उच्चायुक्त को तलब कर नाराजगी जाहिर की। गौरतलब है कि मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मौजूदा राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की ओर से चुनाव में बाधा पहुंचाए जाने की आशंका जताई है।