सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा हमला, ड्रग्स लेते हैं राहुल गांधी, डोप टेस्ट में हो जाएंगे फेल

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (08:04 IST)
वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक विवादास्पद बयान में दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ड्रग्स लेते हैं। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी का डोप टेस्ट किया जाए, तो वह उसमें फेल हो जाएंगे।
 
न्यूज एजेंसी ANI ने सुब्रमण्यम स्वामी का एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें वह राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्वामी ने इस वीडियो में कहा कि राहुल गांधी कोकीन का इस्तेमाल करते हैं। कभी उनका डोप टेस्ट हुआ, तो वह जरूर फेल हो जाएंगे।
 
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने नई भर्तियों के लिए और हर साल होने वाले प्रमोशन में भी कर्मचारियों का डोप टेस्ट करवाने संबंधी नियम बनाने के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा था कि जो 70% पंजाबियों को नसेड़ी कहते हैं उन्हें पहले खुद का डोप टेस्ट करवाना चाहिए। 
 

#WATCH BJP MP Subramanian Swamy says 'Rahul Gandhi takes cocaine and will fail dope test'. Swamy was reacting on Union Minister Harsimrat Badal's statement 'those who called 70% Punjabis 'Nashedis' should undergo the dope test first' pic.twitter.com/TCMvQKL36X

— ANI (@ANI) July 5, 2018
इस पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह अपना डोप टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं, लेकिन बाकी चुने हुए नुमायंदों पर यह फैसला न थोप कर उनकी अंतर-आत्मा पर छोड़ते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी