भारत ने किया क्विक रिएक्‍शन सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण

शुक्रवार, 13 नवंबर 2020 (23:57 IST)
नई दिल्ली। भारत ने ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण केन्द्र से जमीन से हवा में मार (Surface Air Missile) करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल (Quick Reaction Missile) प्रणाली का शुक्रवार को सफल परीक्षण किया।
 
अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 किलोमीटर की रेंज में प्रहार करने वाली मिसाइल प्रणाली के सफल परीक्षण के बाद अब उसके व्यावसायिक उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है।
 
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘मध्यम रेंज और मध्यम ऊंचाई वाले पायलट रहित बंशी विमान को सीधे निशाना बनाकर इस मिसाइल प्रणाली ने महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है।’ ओडिशा के तट से अपराह्न 3:50 पर इसका परीक्षण किया गया।
 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। Photo courtesy: ANI

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी