सुदर्शन पटनायक ने बनाई सांता की रेत से सबसे बड़ी कलाकृति

Webdunia
सोमवार, 25 दिसंबर 2017 (11:07 IST)
भुवनेश्वर। मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने आज दावा किया कि उन्होंने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ओडिशा में पुरी तट पर रेत से सांता का दुनिया का सबसे बड़ा चेहरा बनाया है। इस पर ‘वर्ल्ड पीस’ (विश्व शांति) संदेश लिखा हुआ है।
 
पटनायक ने दावा किया कि उन्होंने सांता का 25 फुट ऊंचा और 50 फुट चौड़ा चेहरा बनाया है, जिसका लक्ष्य ‘लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में एक जगह बनाना है। विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार को 40 लोगों ने पुरी के सुदर्शन सैंड आर्ट इंस्टीट्यूट में इसे बनाने में मदद की और उन्हें इसे बनाने में 35 घंटे लगे। पटनायक ने कहा कि यह एक जनवरी तक लोगों के दीदार के लिए रहेगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख