केंद्र सरकार ने गन्ने का मूल्य 285 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया

बुधवार, 19 अगस्त 2020 (16:45 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए गन्ने का मूल्य 285 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में 10 प्रतिशत तक चीनी तैयार करने वाले गन्ने का (रिकवरी रेट) लाभकारी मूल्य 285 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जिस गन्ने से 9.5 प्रतिशत चीनी तैयार होगा, उसका मूल्य 270 रुपए प्रति क्विंटल होगा।
 
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि जिस गन्ने का रिकवरी दर 11 प्रतिशत होगा, उसका मूल्य 28.50 रुपए प्रति क्विंटल अधिक होगा। उन्होंने बताया कि लाभकारी गन्ना मूल्य घोषित किए जाने का लाभ करीब 1 करोड़ किसानों को होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी