सुकेश चंद्रशेखर ने फोड़ा लेटर बम, MCD चुनाव से पहले बढ़ाई केजरीवाल की मुश्किलें

मंगलवार, 8 नवंबर 2022 (09:50 IST)
नई दिल्ली। ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर आप और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लेटर बम फोड़ा है। सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से इस्तीफा मांगा है। सुकेश द्वारा लगातार जारी इन पत्रों से MCD चुनाव से पहले केजरीवाल और उनकी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है।
 
सुकेश चंद्रशेखर ने इस चिट्ठी में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी लगातार सवाल उठा रहे हैं कि मैंने यह अब क्यों किया? ईडी और सीबीआई के सामने यह बात क्यों नहीं उठाई।
 
उन्होंने कहा कि मैं लगातार सारी बातों को इग्नोर करता रहा। लेकिन, जब लगातार जेल प्रशासन की तरफ से मुझे धमकियां मिलने लगी और मुझ पर गोवा व पंजाब चुनाव के दौरान फंड मुहैया करने का दबाव बनाए जाने लगा तो मैंने फिर ऐसा करने का मन बनाया। मैं यह किसी के कहने पर या दबाव देने पर नहीं कर रहा हूं।
 
चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल से सवाल किया कि यह बताइए कि क्यों मिस्टर जैन लगातार मुझसे कह रहे थे कि जो शिकायत मैंने संदीप गोयल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में फाइल की है वह वापस ले लूं। क्यों मुझे इस बात के लिए धमकी दी जा रही थी कि मैं चुनाव के लिए फंड मुहैया कराऊ अगर आप सच्चे हो तो जांच से क्यों डर रहे हो?
 
उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी जीत के सपने देखना छोड़ दीजिए, क्योंकि अब लोगों को आपका ड्रामा आपका झूठ सब कुछ साफ-साफ दिख रहा है। केजरीवाल जी मुझे धमकाना बंद करिए और मुझे प्रलोभन देना बंद करिए। मुझे आपके किसी भी ऑफर में अब कोई दिलचस्पी नहीं है, मैं पीछे नहीं हटूंगा।
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी