भाजपा नेता राजीव बब्बर ने ट्वीट कर कहा, सुकेश ने कहा कि मैंने 50 करोड़ दिए, कैलाश गहलोत के फार्म हाउस पर अरविंद केजरीवाल के कहने पर दिए। सत्येंद्र जैन के फोन पर बात हुई। अब यह सब होने के बाद आम आदमी पार्टी का चरित्र सामने आ गया।
उल्लेखनीय है कि सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी को करोड़ों रुपए देने का आरोप लगाया था। उस चिट्ठी में तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल को भी प्रोटेक्शन मनी देने का जिक्र था। इस चिट्ठी के वायरल होने के बाद शुक्रवार को संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया था।