Supreme Court ने इन्सैफेलाइटिस से हो रही मौतों पर केंद्र और बिहार सरकार से 7 दिन के भीतर जवाब मांगा

Webdunia
सोमवार, 24 जून 2019 (17:33 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने इन्सैफेलाइटिस से मुजफ्फरपुर में हुई 100 से अधिक बच्चों की मौत के मामले में सोमवार को केंद्र और बिहार सरकार को 7 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
 
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायामूर्ति बीआर गवई की पीठ ने बिहार सरकार को चिकित्सा सुविधाओं, पोषण एवं स्वच्छता और राज्य में स्वच्छता की स्थिति की पर्याप्तता पर एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश भी दिया है।
 
सुनवाई के दौरान एक वकील ने अदालत को बताया कि उत्तरप्रदेश में भी पहले इसी तरह से कई लोगों की जान जा चुकी है। अदालत ने इसका संज्ञान लिया और राज्य सरकार को भी इस पर जवाब दाखिल करने को कहा। मामले पर अगली सुनवाई 10 दिन के बाद की जाएगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख