इस फैसले का 24 लाख छात्रों पर असर होगा। सुप्रीम कोर्ट में नीट परीक्षा मामले की सुनवाई के दौरान एक बार फिर टॉपर्स को लेकर पूछताछ की गई है। बहस के दौरान ही कोर्ट ने सॉलिसीटर जनरल से पूछा कि इस बार नीट परीक्षा में 67 टॉपर्स कैसे हो गए और पहले कितने थे? इसके जवाब में सॉलिसीटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस साल वर्ष 2024 में नीट उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी है. जहां वर्ष 2023 में नीट परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 20,38,596 थी, वहीं वर्ष 2024 में यह संख्या 23,33,297 हो गई।