क्या दिवाली से पहले पटाखों पर लगेगा बैन, सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (10:18 IST)
दीवाली से ठीक पहले पटाखों के बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आ सकता है। देशभर में पटाखों के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाने की मांग से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई के बाद जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की पीठ ने 28 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रखा था। 
 
सुप्रीम कोर्ट ने पहले कहा था कि प्रतिबंध से जुड़ी याचिका पर विचार करते समय पटाखा उत्पादकों के आजीविका के मौलिक अधिकार और देश के 1.3 अरब लोगों के स्वास्थ्य अधिकार समेत विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखना होगा।
 
कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन के अधिकार) सभी वर्ग के लोगों पर लागू होता है और पटाखों पर देशव्यापी प्रतिबंध पर विचार करते समय संतुलन बरकरार रखने की आवश्यकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी