देश के सबसे बड़े और पुराने विवाद में अब फैसले की घड़ी आ गई है। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ शनिवार सुबह 10.30 बजे अपना फैसला सुनाएगी। फैसले को लेकर अयोध्या सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए है। फैसले की इस घड़ी में अयोध्या केस से जुड़े सभी पक्षों ने लोगों से आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
वहीं अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर धर्मगुरु रामविलास वेदांती ने लोगों के साथ शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही राममंदिर आंदोलन से जुड़े भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने लोगों से सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फैसला से न किसी की जीत होगी न किसी की हार।