पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुधवार शाम को अचानक इस्तीफा देने के बाद यहां के लोगों के दिलों में सवाल पैदा हो रहा था कि क्या प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे? इस सवाल पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने साफ कर दिया है कि मध्यावधि चुनाव नहीं होंगे। हम प्रदेश की जनता पर एक और बोझ नहीं डालेंगे। उम्मीद है कि भाजपा नीतीश को बाहर से या फिर सरकार में रहकर समर्थन देगी।
लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार की कलई खोलने वाले सुशील मोदी ही थे और यही कारण था कि जेडीयू और आरजेडी का महागठबंधन आज टूट गया। नीतीश के इस्तीफे के बाद मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हम जेडीयू के साथ हैं। मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू के आरजेडी के सामने घुटने नहीं टेके।
बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जो कदम उठाया, भाजपा उसका स्वागत करती है। बिहार में मध्यावधि चुनाव नहीं होंगे क्योंकि अभी सरकार के तीन साल बाकी है। हम चाहते हैं कि बिहार की जनता ने जिन विधायकों को चुना है, वे पूरे 5 साल पूरे करें। अभी सरकार के 20 महीने पूरे हुए हैं और हम चाहते हैं कि शेष 40 महीनों तक सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे। (वेबदुनिया न्यूज)