कांग्रेस का बड़ा आरोप, पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में था संदिग्ध काला ट्रंक, जांच की मांग

रविवार, 14 अप्रैल 2019 (15:34 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर्नाटक के चित्रदुर्ग दौरे के दौरान उनके हेलीकॉप्टर में कथित तौर पर एक संदिग्ध काला ट्रंक ले जाए जाने के मामले में जांच की मांग की।
 
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री से कहा कि वे इस मामले में सफाई दें और मांग की कि निर्वाचन आयोग को ट्रंक की सामग्री की जांच करनी चाहिए। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने पहले ही इस संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत दर्ज करा दी है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि हमने देखा कि प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के साथ 3 और हेलीकॉप्टर उड़ रहे थे। लैंडिंग के बाद एक काला ट्रंक निकाला गया और उसे एक निजी कार से ले जाया गया, जो एसपीजी के काफिले का हिस्सा नहीं थी। शर्मा ने मोदी से कहा कि वे अपने 5 साल के शासन का हिसाब देश के लोगों को दें। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी