राज्यसभा के निलंबित सदस्यों ने संसद भवन परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

बुधवार, 27 जुलाई 2022 (17:47 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा की कार्यवाही बाधित करने को लेकर सदन से निलंबित किए गए 20 विपक्षी सांसदों ने बुधवार को संसद भवन परिसर के अंदर 50 घंटे का क्रमिक विरोध प्रदर्शन शुरू किया।राज्यसभा सदस्य संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास क्रमिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

तृणमूल सदस्य डोला सेन ने बताया कि राज्यसभा सदस्य संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास क्रमिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और वे लोग रातभर वहीं रहेंगे। डोला सेन निलंबित सांसदों में से एक हैं।

उल्लेखनीय है कि कल जिन 19 सदस्यों को निलंबित किया गया था उनमें तृणमूल कांग्रेस के सात, द्रमुक के छह, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के तीन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के दो और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के एक सदस्य शामिल हैं। आम आदमी पार्टी के संजय सिंह को आज निलंबित कर दिया गया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी