सिंधिया ने दिया अल्टीमेटम- मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया अब खुलकर प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारी में आकर पार्टी अलाकमान को अल्टीमेटम भी दे दिया है। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर दी है। उनका कहना हैं कि अगर सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा तो इससे पार्टी मजबूत होगी। वहीं सिंधिया के घोर समर्थक माने जाने वाले कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत और इमरती देवी ने महाराज सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनने की मांग आलाकमान से फिर की है।