मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी कहा है कि जिस प्रकार से एयरलाइंस में बार-कोड सहित ई-टिकट व ई-बोर्डिंग पास आदि की व्यवस्था है, उसी प्रकार की व्यवस्था ताजमहल में प्रवेश के लिए भी जल्द से जल्द लागू की जाए।
पत्र में यह भी कहा है कि इसके अलावा ताहमहल में प्रवेश के लिए कतारों की संख्या बढ़ाने तथा एक्स-रे, डीएफएमडी एवं जामातलाशी आदि के लिए आधुनिक मशीनों की व्यवस्था भी कराई जाए। इससे देशी-विदेशी पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी।