क्लास में ध्यान न देने वाले छात्रों को टीचर अक्सर ये कह देते हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो तुम जीवन में कुछ नहीं कर पाओगे। ऐसी बातों को या तो छात्र अनसुना कर देते हैं, या तो दिल पर लेकर पढ़ाई में जुट जाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शिक्षक और छात्र के बीच हुई WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट बहुत वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर ऐसा लगता है कि इस छात्र ने अपने शिक्षक को बातों को कुछ ज्यादा ही दिल पर ले लिया।
बातचीत के अनुसार छात्र ने पहले मैसेज भेजकर ये कन्फर्म किया कि ये उसकी टीचर आशा मैडम का नंबर है या नहीं। मैडम का रिप्लाई आने के बाद छात्र ने लिखा कि हेलो मैडम! मैं आपकी 2019-20 बैच में आपकी स्टूडेंट रह चुकी हूं। आपने कहा था कि मैं अपने जीवन में कुछ नहीं कर सकती। आपने ये भी कहा था कि मैं स्कूल पास नहीं कर सकती। आपने उस दौरान मुझे बहुत जलील किया। लेकिन, आज मैं अपनी मनपसंद यूनिवर्सिटी में वही कोर्स कर रही हूं, जी मैं करना चाहती थी। मेरा आपसे निवेदन है कि आगे से लोगों के साथ दया भाव से पेश आने का प्रयास कीजिएगा। खासतौर पर उन विद्यार्थियों के साथ, जिन्हें आपकी मदद की जरूरत हो।