बड़ी राहत, शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि आजीवन

Webdunia
गुरुवार, 3 जून 2021 (14:28 IST)
नई दिल्ली। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों को शिक्षा मंत्रालय ने बड़ी राहत दी है। अब शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन कर दी गई है। 
 
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ी राहत देते हुए कहा है कि यह फैसला तत्काल लागू किया जा रहा है। मंत्रालय के अनुसार यह फैसला 10 साल पहले से लागू किया गया है। अर्थात जिनके भी प्रमाण-पत्रों की अवधि इस दौरान पूरी हो चुकी है, वे भी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे।
<

The validity period of Teachers Eligibility Test (TET) qualifying certificate extended from 7 years to lifetime with retrospective effect from 2011: Ministry of Education pic.twitter.com/pMh3NtrLA3

— ANI (@ANI) June 3, 2021 >
शिक्षा मंत्रालय ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिए हैं कि वे उन उम्मीदवारों को नए टीईटी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे, जिनकी सात वर्ष की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है।