आतंकी हमले की साजिश को NIA ने किया नाकाम, 16 लोगों को किया गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 20 जुलाई 2019 (11:08 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को अंसारुल्ला मामले में सैयद मोहम्मद बुखारी के चेन्नई स्थित आवास और दफ्तर में छापेमारी की। इस छापेमारी में भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों में शामिल 16 लोगों को गिरफ्त में लिया गया।
 
एनआईए ने इसके साथ ही हसन अली युनुसमरिकर और हरीश मोहम्मद के तमिलनाडु के नागापट्टिनम स्थित घर पर भी छापेमारी की थी। ये सभी प्रतिबंधित संगठन सिमी के स‍मर्थित माने जाते हैं।
 
खबरों के मुताबिक शनिवार सुबह NIA की टीम ने तमिलनाडु के मदुरै, थेनी, नेलाई समेत कई इलाकों में छापेमारी की और 16 लोगों को गिरफ्तार किया। NIA ने इनके खिलाफ अंसारुल्ला नाम के आतंकी संगठन बनाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने का केस दर्ज किया था।
 
16 लोगों की गिरफ्तारी के बाद एनआईए की ओर से आए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ये सभी लोग भारत में आतंकी हमले करने की साजिश रच रहे थे। एनआईए की टीम ने दावा किया है कि यह सभी इन आंतकी हमलों के लिए कुछ और लोगों को साथ जोडना चाहते थे। इसके साथ ही वह हमले करने के लिए लोगों को ट्रेनिंग भी दे रहे थे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख