अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान अब्दुल नईम शेख के तौर पर हुई है और वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है। उसे वाराणसी से गिरफ्तार किया गया और बाद में लखनऊ ले जाया गया। साल 2014 से ही आतंकवाद के एक मामले में शेख की तलाश थी। अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच के लिए मामले को एनआईए के हवाले कर दिया गया है।
अधिकारियों ने दावा किया कि शेख हिमाचल प्रदेश, खासकर कसोल, भी गया था। कसोल में इसराइली नागरिक अक्सर आते-जाते रहते हैं।