श्रीनगर में आतंकियों ने की अस्पताल पर गोलीबारी, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
शुक्रवार, 5 नवंबर 2021 (17:21 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज दोपहर SKIMS मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। राहत की बात रही कि आतंकियों की गोलीबारी में सुरक्षाबल के किसी भी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा।
खबरों के अनुसार, गोलीबारी के बाद आतंकी भागने में सफल रहे। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके बाद मेडिकल कॉलेज और होस्टलों की घेराबंदी भी की गई है। गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई।
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में प्रवासी श्रमिकों और अल्पसंख्यक लोगों को टारगेट किए जाने की घटनाओं के बाद यह पहला प्रमुख आतंकी हमला है।