Gangotri, Kedarnath, Yamunotri Dham : श्री केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज बुधवार 15 नवंबर को शीतकाल के लिए विधि-विधान से बंद हो जाएंगे। श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने पर भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति शीतकालीन प्रवास श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी, जबकि श्री गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल हेतु 14 नवंबर अन्नकूट के अवसर पर पूर्वाह्न 11.45 बजे बंद हो जाएंगे।