श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकी पर तैनात सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियां देखीं। उन्होंने कहा, सतर्क जवानों ने संदिग्ध घुसपैठ की कोशिश विफल कर दिया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठियों को मदद करने के लिए बिना उकसावे की गोलीबारी शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा, भारतीय जवान भी पाकिस्तानी सैनिकों की कार्रवाई का माकूल जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कुपवाड़ा केरन सेक्टर से बारामूला के उरी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
उन्होंने कहा, इस सप्ताह घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश थी। कर्नल कालिया ने बताया कि इससे पहले आठ नंबर को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आतंकवादियों ने घुसपैठ की असफल कोशिश की थी। उस दौरान एक सैन्य अधिकारी तथा एक सीमा सुरक्षाबल के सिपाही सहित चार सैनिक शहीद हो गए थे।