अर्नेस्ट तब पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थीं। अर्नेस्ट श्रीपेरुंबुदुर में 21 मई, 1991 को आयोजित कांग्रेस की सार्वजनिक सभा में उमड़े उन लोगों को नियंत्रित करने का काम कर रही थीं, जो राजीव गांधी को माला पहनाना चाहते थे।
राजीव मामले में छह लोगों को रिहा करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं अब भी गोली से लगने से बने घाव का इलाज करा रही हूं। यह घायल लोगों की व्यथा है। न्याय कहां है? मैं उन लोगों के लिए न्याय के बारे में बात कर रही हूं जिनकी जान चली गई या फिर मेरी तरह घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों से आतंकवाद निरोधक कानून के अनुरूप सलूक करना चाहिए, न कि किसी साधारण अपराधी की तरह। अर्नेस्ट वर्ष 2018 में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुईं और अभी उनकी उम्र 62 साल है।