Delhi के शाहीन बाग में आग लगने से 3 रेस्तरां, 2 फ्लैट जलकर खाक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 8 जून 2024 (23:24 IST)
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में शनिवार शाम को आग लगने से तीन रेस्तरां, दो दुकानें और दो फ्लैट जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजकर 44 मिनट पर कॉल आयी कि शाहीन बाग के 40 फुटा रोड पर एक रेस्तरां के बाहर बिजली के तार में आग लग गई है।
ALSO READ: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की जगह देखूंगा India vs Pakistan मैच, बोले Shashi Tharoor
उन्होंने बताया कि जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तब तक आग रेस्तरां में भी फैल गई। अधिकारियों ने कहा कि 18 दमकल गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शाहीन बाग रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य रियाज ने कहा कि रेस्तरां में आग लगने के तुरंत बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया।
 
रियाज ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘थाना प्रभारी पांच मिनट में ही आ गए लेकिन दमकल की गाड़ियां देर से आईं। दो फ्लैट में भी आग फैल गई लेकिन शुक्र है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।’’
 
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि संभवत: आग ‘जायका रेस्तरा’ के बाहर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उन्होंने बताया कि हालांकि, आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि यह जल्द ही रेस्तरां और उसके आस-पास के रेस्तरां और दुकानों तक फैल गई।
 
उन्होंने कहा कि चूंकि गलियां संकरी थीं इसलिए दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में समय लगा। दिल्ली अग्निशमन सेवा के स्टेशन अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी