Tirupati stampede : आंध्रप्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, कई घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 8 जनवरी 2025 (22:12 IST)
Stampede at Tirupati temple :तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट पाने की कोशिश कर रहे सैकड़ों लोग धक्का-मुक्की कर रहे थे। देश भर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं। इस बीच, पुलिस द्वारा कुछ महिला श्रद्धालुओं को सीपीआर देने और घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस में ले जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं। टीटीडी अध्यक्ष के अनुसार मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू गुरुवार को तिरुपति जाएंगे।


1.20 लाख टोकन जारी करने का हुआ था फैसला
टीटीडी ने गुरुवार से तिरुपति के 9 केंद्रों में 94 काउंटरों के माध्यम से वैकुण्ठ दर्शन टोकन जारी करने की व्यवस्था की थी। बुधवार शाम को टोकन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

वैकुंठ के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ 
वैकुंठ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी थी। अलीपिरी, श्रीनिवासम, सत्यनारायणपुरम और पद्मावतीपुरम में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थी, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण कतारों में भगदड़ मच गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी