नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (Air Chief Marshal) एपी सिंह (AP Singh) ने बुधवार को कहा कि भारत का हर नागरिक एक सैनिक (Soldier) के समान है और वर्दी में देश की सेवा करने का एक अलग ही मजा है लेकिन कोई भी व्यक्ति बिना सैन्य वर्दी के भी देश की सेवा कर सकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा केवल वर्दी में रहने वालों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सभी नागरिकों द्वारा भी की जाती है।
भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार किया : उन्होंने कहा कि एनसीसी और गणतंत्र दिवस शिविर में प्रशिक्षित भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार किया जा रहा है, क्योंकि वे भारत का भविष्य हैं, जो आगे चलकर विभिन्न जिम्मेदारियों को अपनाएंगे।
देशभक्ति देश के हर नागरिक व हर व्यक्ति में : उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा केवल वर्दी में रहने वालों तक ही सीमित नहीं है और न ही देशभक्ति केवल उन्हीं तक सीमित है बल्कि यह इस देश के हर नागरिक में, हर व्यक्ति में होती है। सिंह ने अपनी बात पर जोर देने के लिए एक शिविर की यात्रा का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि इसलिए चाहे हम वर्दी पहनें या नहीं, हम देश की सेवा कर सकते हैं। यहां सीखे गए मूल्य आपके पूरे जीवन में आपका मार्गदर्शन करेंगे, चाहे आप कोई भी विकल्प (करियर) चुनें। देशभर से कुल 2,361 एनसीसी कैडेट इस गणतंत्र दिवस शिविर में भाग ले रहे हैं, जो 30 दिसंबर को शुरू हुआ था और 27 जनवरी को प्रधानमंत्री की रैली के साथ समाप्त होगा। इस वार्षिक कार्यक्रम में 917 बालिका कैडेट भी शामिल हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा दल है।(भाषा)